यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 नई तारिक | UP Board Result 2021 new date - Dk News | Dk न्यूज

Header Ads Widget

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 21, 2021

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 नई तारिक | UP Board Result 2021 new date

UP Board Result 2021| New Update up Board :  

बताया जा रहा था कि बोर्ड इस हफ्ते के आखिर  18 जुलाई  2021तक रिजल्ट जारी कर सकता है. किउकी इसमें अब देरी हो सकती है.


नई दिल्ली: New Update  UP Board Result :

 Date 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही 10वीं  का रिजल्ट और 12वीं कक्षाओं का रिजल्ट जारी करने वाला है. कोरोना वायरस भयंकर महामारी  की वजह से परीक्षा  रद्द होने के बाद बोर्ड ने 50_40_10 फॉर्मूले के आधार पर रिजल्ट तैयारकिया जा रहा है. बताया जा रहा था कि बोर्ड इस हफ्ते के आखिर यानी 17-07-2021 तक रिजल्ट जारी कर सकता है.  अब इसमें देरी हो सकती है. 


Up Board result 2021
Up Board result 2021


बैठक में में किया जाएगा फैसला -up Board result 2021 ka :

न्यूज़  रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी के शिक्षा मंत्री और डिप्टी cm  दिनेश शर्मा, सचिव दिव्यकांत शुक्ल और अन्य अधिकारियों  की बैठक होने वाली है. इस बैठक में ही ही आखिरी डेट का फैसला लिया जाएगा. मीडिया के जरिए   ये भी बताया जा रहा है कि up Board अपनी पूरी तयारी करके बैठा  है. हालांकि, कुछ  कारणों से देरी की भाबना  हो सकती है. ऐसे में रिजल्ट 10  से 15  दिन तक आगे बढ़ सकता है.लेकिन,  सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद, यूपी बोर्ड को 31 जुलाई से पहले रिजल्ट जारी करने होंगे. 


जारी नहीं  होगी मेरिट लिस्ट, रिजल्ट ऐसे देख सकेंगे  स्टूडेंट :
जैसा कि आप जानते है इस बार परीक्षा रद्द होने की वजह से CM योगी आदित्यनाथ ने मेरिट लिस्ट ना जारी करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि जो छात्र-छात्राएं नंबर से खुश नहीं होंगे, उन्हें up Board परीक्षा देने का मौका  दिया जाएगा. वहीं, अगर रोल नंबर की बात करें, तो अभी फिलहाल  अपना रोल नंबर हासिल करने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया गया है, दरअसल, इस बार परीक्षा ना होने की वजह से बच्चों को रोल नंबर नहीं मिल पाया था. स्टूडेंट  यूपी बोर्ड  की वेबसाइट पर upmsp.edu.in जाकर रोल नंबर निकाल  सकते हैं. 


कैसे मिलेगा अपना रोल नंबर -up Board 2021 ka

स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान  रखें,  रजिस्ट्रेशन नंबर या स्कूल कोड के जरिए ही रोल नंबर निकाला जा सकता है. मीडिया की खबर  के मुताबिक, बच्चे स्कूल जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर या स्कूल कोड प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा स्कूल जाकर भी अपना रोल नंबर ले सकते है ।



और आगे भी पड़े 👇

One Plus Nord EC 5G New phone


Up Board result 2021


भारत जमीन को अपने नक्से में दिखने के लिए विवाद




My youtube channel 👇

           Visit now.          👈


       My facebook 👇

           Visit now.  👈

Post Bottom Ad

Pages