# संभल में कोरोना के मरीजों में दुबई से लौटा युवक भी समिल - Dk News | Dk न्यूज

Header Ads Widget

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 16, 2020

# संभल में कोरोना के मरीजों में दुबई से लौटा युवक भी समिल

उत्तर प्रदेश ।  के संभल में कारोना के मरीज मिलने से पुलिस प्रशासन लॉक ड़ाउन को लेकर चिंता में है संभल में लॉक डाउन  का पालन नहीं कर रहे लोग
संभल पूरी तरह से सील करने के बाद भी सड़को पर गूमते नजर आए लोग । लॉक डाउन का पालन ना करने वालो पर पुलिस प्रशासन सकती  दिखता नजर आया          

इसके साथ ही दीपासराय निवासी दुबई से लौटे युवक की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। यह युवक जिला अस्पताल में भर्ती है। इन सभी को अब मुरादाबाद शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। इस बीच पुलिस और प्रशासन के साथ चिकित्सकों की टीम सरायतरीन और दीपासराय पहुंच गई है। 
        

कुछलोग तमिलनाडु से 5 मार्च को दिल्ली पहुंचे थे और फिर सरायतरीन आए थे। इनके एक दिन के लिए निजामुद्दीन में रुकने की जानकारी भी मिली है, लेकिन अहम बात यह है कि इन लोगों के आने-जाने की हिस्ट्री पूरी तरह साफ नहीं हो पाई है।



मुरादाबाद में  युवक जांच हुई और सोमवार रात को पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव है। उसकी खिदमद में लगा सरायतरीन निवासी युवक भी पाजिटिव पाया गया है। इस बीच 11 अप्रैल को पांच और जमाती जो संभल के जिला अस्पताल से हकीम रईस यूनानी मेडिकल कालेज में क्वारंटीन किए गए थे, वे 14 अप्रैल को आई रिपोर्ट में पॉजिटिव निकले हैं। 
 





Post Bottom Ad

Pages