ग्राम जनेटा में बड़ा बुखार का प्रकोप | gram janeta me bukhar ka prakop - Dk News | Dk न्यूज

Header Ads Widget

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 23, 2020

ग्राम जनेटा में बड़ा बुखार का प्रकोप | gram janeta me bukhar ka prakop

 चंदौसी। ब्लाक बनियाखेड़ा के ग्राम जनेटा में बुखार का प्रकोप बना हुआ है। सैकड़ों की तादात में लोग बुखार से पीड़ित हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीसरे दिन गांव में शिविर लगाकर डेंगू व मलेरिया के परीक्षण को 54 लोगों की स्लाइड तैयार की। इनकी जांच की जाएगी। अब तक 252 लोगों की जांच में डेंगू और मलेरिया की पुष्टि नहीं हुई है।


गांव जनेटा में फैले बुखार की दिक्कत
को हम ने मंगलवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। उसी दिन से स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में शिविर लगाकर बुखार रोगियों का उपचार कर रही है। गुरुवार को डा. अरशद खां के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और बुखार पीड़ित लोगों की जानकारी की। गांव में लगाए गए शिविर में टीम ने बुखार से पीड़ित 54 ग्रामीणों की डेंगू व मलेरिया की जांच के लिए स्लाइड तैयार की। जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जबकि बुखार पीड़ितों को दवा का वितरण भी किया जा रहा है।




डा. अरशद ने बताया कि मंगलवार को 52 व बुधवार को 200 लोगों की स्लाइड तैयार की गई थी
ग्राम जनेटा में बड़ा बुखार का प्रकोप समय पर इलाज की प्रक्रिया चालू


 जिसमें जांच के बाद सामान्य बुखार की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से घर व आसपास पानी न भरने व साफ सफाई की बात कही गई है। ग्रामीणों ने बताया  कि अभी भी गांव में बहुत से लोग बुखार से पीड़ित हैं।
ग्राम जनेटा में बड़ा बुखार का प्रकोप समय पर इलाज की प्रक्रिया चालू



 गांव जनेटा में बुखार से दो लोगों की मौत 
के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। गांव में अभी भी सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे बुखार से पीड़ित हैं। काफी संख्या में लोग निजी चिकित्सकों में यहां उपचार करा रहे हैं।

Post Bottom Ad

Pages