India Post GDS Recruitment 2021: डाक विभाग के इन पदों पर 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई, चयन के बाद मिलेगा 80 हजार तक वेतन
(सार)
डाक विभाग द्वारा पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय, पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन / मेल गार्ड समेत एलडीसी के कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इस भर्ती के लिए 29 सितंबर तक आवेदन किया जाएगा।(विस्तार)
अगर आप भी दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और एक आकर्षक मासिक वेतन वाली नौकरी पाना चाहते हैं तो आज हम आपको बेहद ही खास करियर विकल्प बताने जा रहे हैं जिसमें चयन होने के बाद उम्मीदवारों को 80 हजार रुपये प्रतिमाह तक सैलरी मिल सकती है।
बता दें कि इन दिनों भारतीय डाक विभाग ने मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय, हरियाणा सर्कल के लिए स्पोर्ट्स कोटे के तहत पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट व पोस्टमैन / मेल गार्ड समेत एलडीसी के पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 75 पदों को भरा जाना है। डाक विभाग द्वारा निकाली गई इस भर्ती में आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 29 सितंबर तक अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
इसके अलावा अगर आप एक प्रतियोगी उम्मीदवार हैं तो आज ही सफलता डॉट कॉम के जरिए चलाए जा रहे Government Exam Preparation FREE Course- Subscribe Now की मदद ले सकते हैं और अपनी तैयारी को और भी पक्का बना सकते हैं।
किन पदों में हैं कितनी वैकेंसी
| पदनाम | पदों की संख्या |
| पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट | 28 |
| पोस्टमैन/मेल गार्ड | 18 |
| पीएओ में एलडीसी | 1 |
| एमटीएस | 28 |
आवेदन के लिए जरूरी आयुसीमा
इन पदों में आवेदन करने के वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। साथ एमटीएस पदों के अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 25 वर्ष जबकि अन्य पदों के लिए अधिकतम आयुसीमा 27 वर्ष निर्धारित है।
चयन के बाद मिलेगा इतना वेतन
| पद | पे-लेवल | वेतन (रुपये/प्रतिमाह) |
| पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट | लेवल- 4 | 25500-81100 |
पोस्टमैन/मेल गार्ड | लेवल – 3 | 21700-69100 |
पीएओ में एलडीसी | लेवल – 2 | 19900-63200 |
एमटीएस | लेवल -1 | 18000-56900 |
फ्री में होगी पक्की तैयारी
अगर आप भी घर पर रहकर अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी करना चाहते हैं या अपने किसी भी एग्जाम का पूरा रीविजन करना चाहते हैं तो आज ही Safalta द्वारा चलाई जा रही फ्री Class को ज्वॉइन कर अपनी पक्की तैयारी की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी अपने फोन पर भी Safalta-app डाउनलोड कर अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं

