Header Ads Widget

UP Samuhik Vivah Yojana Registration Form 2022

UP Samuhik Vivah Yojana Registration Form 2022:

UP Samuhik Vivah Yojana Registration Form 2022:


 इस योजना की शुरुआत UP Government के द्वारा की गयी है!  Government ने अपने राज्य की गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली! और BPL Card धारक से सम्बन्ध रखने वाली बेटियों, विधवा महिलाओं, तलाकशुदा महिलाओं की! शादी पर आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी है!

इस योजना के भीतर पात्रता मानदंडों को पूरा करते हुए सामूहिक विवाह! करने वाले प्रत्येक जोड़े की शादी पर प्रदेश Government के द्वारा 51 हजार रूपये खर्च किये जाते हैं! जिस में 35 हजार रूपये कन्या के Bank Account में Transfer कर दिए जाते हैं! और शेष 10 हजार रूपये की कन्या के विवाह में लगने वाली सामग्री पर खर्च किया जाता है! और 6 हजार विवाह के आयोजन में खर्च किये जाते हैं!

आपको बता दें की इस योजना का ढांचा सामजिक कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा तय किया गया है! इस योजना के द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में 600 रूपये का बजट रखा गया है! उत्तर प्रदेश Government के द्वारा Sep 2022 तक निर्धारित! लक्ष्य 1500 सामूहिक विवाह के सापेक्ष 15268 जोड़ों की शादी पर 77.87 करोड़ रूपये खर्च किये जा चुके हैं!  UP Samuhik Vivah Yojana के तहत राज्य में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है!

इस का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली कन्याओं को दिया जाता है! इस योजना के भीतर 51 हजार रूपये खर्च किये जाते हैं! इसके अलावा निराश्रित असहाय और विधवा महिलाओं और तलाकशुदा महिलाओं को भी इस योजना के भीतर लाभ दिया जाता है! इस योजना के तहत सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए इच्छुक ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों खंड विकास अधिकारी कार्यालय एवं नगर क्षेत्र के आवेदकों को आवेदन सम्बंधित नगर निकायों में जमा होगा!

Mass marriage calendar 2022-23 has also been released in the state

इस योजना के भीतर UP Government सामूहिक विवाह पखवाड़ा बनाने की तैयारी में  है! तो आपको बता दें की सरकार बहुत ही जल्द सामूहिक विवाह को मेगा इवेंट के रूप में आयोजित करने जा रही है! जिस के लिए समाज कल्याण विभाग ने सामूहिक विवाह का कैलेण्डर भी जारी कर दिया है!

Purpose of Uttar Pradesh Chief Minister Mass Marriage Scheme 2022

प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है! की हमारे परिवार में आज भी बहुत सारे परिवार ऐसे हैं! जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं! और उन की बेटियां विवाह लायक हो गयी हैं! और गरीब पिता इस महंगाई के जमाने में अपनी बेटियों का विवाह नहीं कर पा रहे हैं! उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है! गरीब परिवारों की इस समस्या को देखते हुए हमारी UP Government ने इस योजना की शुरुआत की है!

इस योजना के भीतर राज्य में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है! जिस के भीतर प्रत्येक जोड़े पर Government के द्वारा 51 हजार रूपये खर्च किये जाते हैं! जिस में 35 हजार रूपये कन्या के Bank Account में Transfer कर दिए जाते हैं! और शेष 10 हजार रूपये की कन्या के विवाह में लगने वाली सामग्री पर खर्च किया जाता है! और 6 हजार विवाह के आयोजन में खर्च किये जाते हैं! इस से गरीब बेटियों के पिता को काफी बड़ा सहारा मिल जाता है!

Benefits and Features of Chief Minister Mass Marriage Scheme 2022 

इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की बेटियों को दिया जायेगा! आपको बता दें की इस योजना के भीतर प्रत्येक जोड़े पर Government के द्वारा 51 हजार रूपये खर्च किये जाते हैं! जिस में 35 हजार रूपये कन्या के Bank Account में Transfer कर दिए जाते हैं!  शेष 10 हजार रूपये की कन्या के विवाह में लगने वाली सामग्री पर खर्च किया जाता है! और 6 हजार विवाह के आयोजन में खर्च किये जाते हैं! और प्रदेश की विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को भी इसका लाभ दिया जाता है!

इस योजना के भीतर मिलने वाला लाभ कन्याओं के बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर किया जाता है! इस लिए कन्या का बैंक अकाउंट होना जरूरी है! साथ ही बैंक अकाउंट आधार से भी लिंक होना चाहिए! इस योजना के तहत होने वाला विवाह पूरी तरह से कानूनी होता है! इस योजना के भीतर लाभ प्राप्त करने के लिए आपको पहले आवेदन करना होता है! आवेदन आप Offline और Online दोनों ही माध्यम से कर पाएंगे!