UP Panchayat Sahayak Recruitment 2021: 21 जिलों की 15,816 ग्राम पंचायतों में अभी तक नहीं हुई एक भी पंचायत सहायक की नियुक्ति, अगर आपके साथ भी हुआ है ऐसा तो तुरंत करें ये काम: - Dk News | Dk न्यूज

Header Ads Widget

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 18, 2021

UP Panchayat Sahayak Recruitment 2021: 21 जिलों की 15,816 ग्राम पंचायतों में अभी तक नहीं हुई एक भी पंचायत सहायक की नियुक्ति, अगर आपके साथ भी हुआ है ऐसा तो तुरंत करें ये काम:

UP Panchayat Sahayak Recruitment 2021: 21 जिलों की 15,816 ग्राम पंचायतों में अभी तक नहीं हुई एक भी पंचायत सहायक की नियुक्ति, अगर आपके साथ भी हुआ है ऐसा तो तुरंत करें ये काम



(सार)

उत्तर प्रदेश में पंचायत सहायक :के 58,189 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया चार सितंबर से शुरू हुई है और 17 सितंबर तक चलेगी।  


_____________________________________


UP Panchayat Sahayak Recruitment 2021: 21 जिलों की 15,816 ग्राम पंचायतों में अभी तक नहीं हुई एक भी पंचायत सहायक की नियुक्ति, अगर आपके साथ भी हुआ है ऐसा तो तुरंत करें ये काम:





(विस्तार)


अगर आपने भी उत्तर प्रदेश: में आयोजित हुई पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों में आवेदन किया था तो आज हम आपके लिए इस भर्ती से जुड़ी बेहद ही खास जानकारी लेकर आए हैं।
 वर्तमान समय में प्रदेश में कुल 58,189 ग्राम पंचायत हैं। हाल ही में इन 58 हजार ग्राम सभाओं में पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर (Panchayat Sahayak 2021) के पदों पर भर्तियां निकाली गई थीं। 
इन भर्तियों के लिए 4 से 17 अगस्त तक ऑफलाइन माध्यम में आवेदन करना था जिसके बाद 31 अगस्त तक इन पदों में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मेधा सूची जारी की जानी थी।
 मेरिट में अव्वल रहे अभ्यर्थी को 4 सितंबर से 17 सितंबर तक चयनित कर नियुक्ति भी दी जानी थी। यहां लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है साथ ही छात्रों की मदद के लिए कई फ्री कोर्स, फ्री ई-बुक्स और मॉक टेस्ट की भी सुविधा दी जाती है।


पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश : की आधिकारिक वेबसाइट में दर्ज आंकड़ों के आधार पर अभी तक राज्य के 21 जिलों की 15,816 ग्राम सभाओं में अभी तक पंचायत सहायक के पदों में एक भी नियुक्ति नहीं हुई है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या इन ग्राम पंचायतों में अभी भी मेरिट सूची का कार्य सम्पन्न नहीं किया जा सका है। 

इसके अलावा इन शहरों में यह भर्ती प्रक्रिया किन कारणों से लंबित बनी हुई है यह अभी अपने आपमें गंभीर सवाल बना हुआ है। इसके अलावा अगर आप एक प्रतियोगी छात्र हैं और रेलवे, बैंक, पुलिस या उत्तर प्रदेश में जल्द ही होने वाली लेखपाल भर्ती में शामिल होने की सोच रहे हैं तो आप सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं।

 ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था और चयनित होने के बाद भी उनकी भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं कराई गई है तो वो जल्द से जल्द संबंधित पंचायत के प्रधान या ब्लॉक स्तर के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

किन जिलों में नहीं हुई है एक भी भर्ती   


जनपदकुल ग्राम पंचायत
अलीगढ़860
औरैया477
बागपत244
बलिया940
बस्ती1185
बदायूं1037
बुलंदशहर946
चित्रकूट331
अयोध्या794
गोंडा1214
कौशाम्बी451
कुशीनगर1002
महाराजगंज882
मेरठ497
सहारनपुर883
संत कबीर नगर754
शाहजहापुर1131
सिद्धार्थ नगर1136
सोनभद्र629
कासगंज423
कुल जनपद15,816


खबर लिखें जाने तक यह आंकड़ा पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट से लिया गया है। 




Post Bottom Ad

Pages