UPSSSC PET 2021: PET में कम प्रश्नों को किया है हल तो भी लेखपाल भर्ती की शुरू कर दीजिए तैयारी, क्योंकि अभ्यर्थियों को मिल सकते हैं एक्स्ट्रा मार्क्स https://ift.tt/eA8V8J - Dk News | Dk न्यूज

Header Ads Widget

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 18, 2021

UPSSSC PET 2021: PET में कम प्रश्नों को किया है हल तो भी लेखपाल भर्ती की शुरू कर दीजिए तैयारी, क्योंकि अभ्यर्थियों को मिल सकते हैं एक्स्ट्रा मार्क्स https://ift.tt/eA8V8J

UPSSSC PET 2021: PET में कम प्रश्नों को किया है हल तो भी लेखपाल भर्ती की शुरू कर दीजिए तैयारी, क्योंकि अभ्यर्थियों को मिल सकते हैं एक्स्ट्रा मार्क्स




(सार)


24 अगस्त को आयोजित हुई PET के लिए जल्द ही परिणामों की घोषणा की जा सकती है। इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को कई भर्तियों में शामिल होने का मौका मिलेगा।

-------------------------------------------------------------

UPSSSC PET 2021: PET में कम प्रश्नों को किया है हल तो भी लेखपाल भर्ती की शुरू कर दीजिए तैयारी, क्योंकि अभ्यर्थियों को मिल सकते हैं एक्स्ट्रा मार्क्स



(विस्तार)

______________________________________

उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वार निकाली जाने वाली ग्रुप C की भर्तियों में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) में उतीर्ण होना आवश्यक है।
 गौरतलब की राज्य में PET 24 अगस्त को आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया है और अब वे इसके परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। 
PET के बाद UPSSSC द्वारा मार्च 2022 से पहले 22,794 पदों पर भर्तियां की जानी है। इन 22,794 पदों में से लेखपाल के 7882 पदों पर होने वाली भर्ती बेहद खास है और अभ्यर्थी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 
इसके लिए परीक्षा नवंबर में होनी है। अगर आप भी लेखपाल भर्ती में शामिल होने जा रहे हैं, तो ग्राम समाज एवं विकास विषय की बेहतर तैयारी के लिए आप सफलता द्वारा तैयार किए गए ग्राम समाज एवं विकास स्पेशल ई-बुक्स की सहायता ले सकते हैं।


मिल सकता है एक्स्ट्रा मार्क्स :


लेखपाल भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का PET में उतीर्ण होना आवश्यक है। ऐसे में जो अभ्यर्थी PET में कम प्रश्नों को हल करने से दुखी हैं, उन्हें उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए। दरअसल PET में नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू की जाएगी। इस व्यवस्था के लागू होने के बाद अभ्यर्थियों को कम प्रश्नों को हल करने पर भी थोड़ा एक्स्ट्रा मार्क्स मिल सकता है।


क्या है नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था :


एक अधिक शिफ्ट्स में होने वाली परीक्षाओं में कभी आसान प्रश्न आते हैं तो कभी कठिन। ऐसी स्थिति में मार्क्स के असमान वितरण को रोकने के लिए एक फॉर्मूले के तहत जिस शिफ्ट में कठिन प्रश्न आते हैं, उस शिफ्ट के अभ्यर्थियों को कुछ एक्स्ट्रा मार्क्स देकर और जिस शिफ्ट में आसान प्रश्न आते हैं उस शिफ्ट के अभ्यर्थियों का कुछ मार्क्स काट कर यह सुनिश्चित किया जाता है कि सभी अभ्यर्थियों को समान रूप से नंबर मिल सके। PET में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को भी इसी आधार पर नंबर मिलेंगे। 
इसलिए अगर आपके पाली में कठिन प्रश्न आए थे, तो ऐसा संभव है कि आपको कुछ एक्स्ट्रा मार्क्स मिल सकते हैं। 


                       Youtube




Post Bottom Ad

Pages